आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिला के अलग अलग प्रखंडों में सिलाई मशीन और कंप्यूटर सेट दान किया गया
*आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिला के अलग अलग प्रखंडों में सिलाई मशीन और कंप्यूटर सेट दान किया गया।*
आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिला के दिघलबैंक और बहादुरगंज प्रखंड में कंप्यूटर सेट और सिलाई मशीन दान की गई। बालिका शिक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर सक्रिय आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा दिघलबैंक प्रखंड के अधीन पदमपुर में मदरसा-अल-हस्ना, पदमपुर में कंप्यूटर दान किया गया। इस मौके पर आजाद इंडिया फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सईदा बानो बालिका शिक्षा की महत्वता पर कार्यक्रम को संबोधित की, मदरसा के सचिव श्री शफीउर रहमान, मेंबर श्री नासीर आलम, सदर श्री महबूब आलम और मदरसा के हैड मौलवी श्री मो० इस्माईल आजाद इस दौरान मौजूद रहे।
इसी कड़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की मिशन को जारी रखते हुए आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए जिला के बहादुरगंज प्रखंड के अंतर्गत भांटा बाड़ी पंचायत के अधीन पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया श्री मिश्कात आलम को सिलाई मशीन सुपुर्द की गई। इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय मुखिया मिश्कात आलम और समाजसेवी अबु तल्हा मौजूद रहे
किशनगंज से रिपोर्टर मोहम्मद नोमान आलम
0 Response to "आजाद इंडिया फाउंडेशन द्वारा जिला के अलग अलग प्रखंडों में सिलाई मशीन और कंप्यूटर सेट दान किया गया"
एक टिप्पणी भेजें