क्षेत्र के मशहूर मवेशी चिकित्सक डॉ0 मोहन का मोबाईल लुटेरों ने उस समय छीन लिया

क्षेत्र के मशहूर मवेशी चिकित्सक डॉ0 मोहन का मोबाईल लुटेरों ने उस समय छीन लिया


 आनंद मोहन मिश्रा ब्यूरो चीफ बलिया

बलिया बैरिया । क्षेत्र के मशहूर मवेशी चिकित्सक डॉ0 मोहन का मोबाईल लुटेरों ने उस समय छीन लिया जब वह दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर की तरफ से बैरिया आ रहे थे। डॉ0 मोहन सिंह ने बताया कि मैं शनिवार को भगवानपुर की तरफ से शाम लगभग 6 बजे बीमार मवेशी का इलाज कर घर आ रहा था। सामने से बड़ी गाड़ी आने की वजह से हम साइड में अपनी बाइक को रोक कर गाड़ी पर ही बैठे रहे। इसी बीच दो की संख्या में सामने से आ रहे युवको ने दोकटी जाने का रास्ता पूछा। जिसपर हमने रास्ता बताकर जैसे ही चलने लगा इसी बीच बाइक सवार युवकों ने मेरे शर्ट की ऊपरी पॉकेट में रखा मोबाईल लूटकर भाग निकले। अंधेरा होने की वजह से मैं घर आकर अपने बच्चों से मोबाईल लूट लिये जाने की बात बताई। दूसरे दिन डॉ0 मोहन सिंह ने ऑनलाइन एफआईआर की। सोनबरसा दलन छपरा मार्ग पर सरेशाम चिकित्सक से मोबाईल लूट की घटना ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है। इस सम्बन्घ में दोकटी थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी घटना होने की जानकारी होने से अनिभिज्ञता जताई है।

0 Response to "क्षेत्र के मशहूर मवेशी चिकित्सक डॉ0 मोहन का मोबाईल लुटेरों ने उस समय छीन लिया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article