
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी वरिष्ठ किसान नेता राजवीर सिंह ने मथुरा ब्लॉक के सलेमपुर अमरा नगरा महोली नगला मेवाती धन्नापुर आदि गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना व जुलैहदी माइनर का निरीक्षण किया
मथुरा आज दिनांक 27 जून 2023 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी वरिष्ठ किसान नेता राजवीर सिंह ने मथुरा ब्लॉक के सलेमपुर अमरा नगरा महोली नगला मेवाती धन्नापुर आदि गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना व जुलैहदी माइनर का निरीक्षण किया उपस्थित किसानों ने बताया धान लगने का समय चल रहा है लेकिन अभी तक माइनर की सफाई नहीं की गई व पानी नहीं छोड़ा गया तो सिंचाई कैसे करें
ग्रामीणों ने बताया आवारा गोवंश से खेती को ज्यादा नुकसान हो रहा है जंगली सूअरओ ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई नहीं दी जाती जिससे किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी वरिष्ठ किसान नेता राजवीर सिह ने कहा धान की फसल लगाने का समय है लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक नहर राजबहा माइनर बंम्बो की सफाई नहीं कराई गई है सलेमपुर के माइनर में गंदगी का बुरा हाल है पूरा माइनर गंदगी से अटा पड़ा हुआ है सिंचाई विभाग द्वारा सिर्फ कागजों पर ही माइनर नहर नालों की सफाई दिखाई जाती है लेकिन मौके पर कुछ भी नहीं जिसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए सलेमपुर के किसान अपने हाथ से ही माइनर की सफाई करते हैं
जुलैहदी माइनर में जल्द पानी छोड़ा जाए जिससे किसान धान की सिंचाई कर सकें
विद्युत बिल के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है सुविघा के नाम पर कुछ भी नहीं है ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई दी जाए जिससे किसान सिंचाई कर सकें
जनपद का किसान परेशान है लेकिन जिला प्रशासन सिंचाई विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नहीं सोए हुए हैं
किसान नेताओं ने कहा 48 घंटे के अंदर जुलैहदी माइनर की सफाई करा कर जल्द पानी छोड़ा जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता किसानों के साथ सिंचाई विभाग कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन सिंचाई विभाग की होगी
इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा नेता हरवीर सिंह मनोज चौधरी राजेश सेठी प्रशांत चौधरी रंजीत चौधरी अजय चौधरी शेर सिंह चौधरी नेत्रपाल चौधरी आदि मौजूद थे
मथुरा रिपोर्टर विकास बृजवासी मथुरा से खबर
0 Response to "भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी वरिष्ठ किसान नेता राजवीर सिंह ने मथुरा ब्लॉक के सलेमपुर अमरा नगरा महोली नगला मेवाती धन्नापुर आदि गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याओं को सुना व जुलैहदी माइनर का निरीक्षण किया "
एक टिप्पणी भेजें