
राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में विश्व नशा निरोधक दिवस मनाया
राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में विश्व नशा निरोधक दिवस मनाया। राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में नशा निरोधक दिवस शपथ लेकर मनाया गया।नर्सेज जिलाध्यक्ष संजय कुमार मेघवाल ने शपथ दिलाई। चिकित्सालय के समस्त स्टाफ ने अधिकारियों , कर्मचारियों ने शपथ लेकर विश्व नशा निरोधक दिवस मनाया । जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री लाल मीणा ,डॉ मुकुट बिहारी मालव ,नर्सिंग ऑफिसर अब्दुल अहद यूसूफ़ी, मधुसूदन धनकर, जितेंद्र मालव ,प्रकाश लोधा, आशिष मालव फार्मासिस्ट राजेन्द्र मीणा, सहित नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली और सभी ने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के नशे से संबंधित उत्पादों का उपयोग नहीं करने की शपथ ली । साथ में परिजनों मित्रों या परिचितों को नशे के उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे एवं इसी के साथ में पर्यावरण को भी नशे से संबंधित उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने के लिए शपथ ली।60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के तहत प्रदेश को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सभी विभागों को चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय के साथ कार्य करते हुए ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर एवं जिला परिषद स्तर तक सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि सामाजिक स्तर पर नशा मुक्ति अभियान सर हम जनचेतना जागृति ला सकें और प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और बचाव की जानकारी दे सकें ताकि समाज में जागृति आ सके। आमजन को तंबाकू मुक्त करने का संदेश एवं जानकारी देनी चाहिए।
*प्रदीप कुमार सीनियर रिपोर्टर की खास रिपोर्ट*
0 Response to "राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में विश्व नशा निरोधक दिवस मनाया"
एक टिप्पणी भेजें