सरकार के साफ निर्देश है : सावन से पहले चकाचक हो मंदिर रोड सड़क

सरकार के साफ निर्देश है : सावन से पहले चकाचक हो मंदिर रोड सड़क


 सरकार के साफ निर्देश है : सावन से पहले चकाचक हो मंदिर रोड सड़क

संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि मौन सिर्फ और सिर्फ अपने मतलब का काम करते हैं

चंदौसी । सीता आश्रम पर प्राचीन शिव मंदिर के आसपास गंदगी जलभराव से परेशान भक्तजन और राहगीर  सावन माह शुरू होने वाला है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मूछों वाले शिव मंदिर और बगिया वाली मंदिर पर मंदिर में माथा टेकने आएंगे। उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसलिए  मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क मैं गहरे गहरे गड्ढे जगह-जगह टूटी हुई है पूरी सड़क और ऊपर से जलभराव की समस्या बनी हुई है गंदगी का माने तो अमबार है।सभासद वार्ड नंबर 4 के सचिंद्र यादव ने समस्या को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को लेटर के माध्यम से अवगत कराया है की जहां-जहां से खराब है सड़क जलभराव। उसकी तुरंत मरम्मत व निकासी कराए, जिससे कि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।

*प्रदीप कुमार सीनियर रिपोर्टर की खास रिपोर्ट*

0 Response to "सरकार के साफ निर्देश है : सावन से पहले चकाचक हो मंदिर रोड सड़क"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article