
समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करेगी सरकार - सुनील कुमार मंत्री
समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करेगी सरकार - सुनील कुमार मंत्री
जद(यू0) मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के मंत्री श्री सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सासाराम में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ विधि सम्मत करवाई हो रही है। प्रशासनिक अनुसंधान में मिले पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। बिहार में क़ानून का राज क़ायम है और क़ानून अपने हिसाब से काम कर रही है। भाजपा द्वारा इसको राजनीतिक रंग देना दुर्भाग्यपूर्ण है।
विपक्षी एकता पर मीडिया द्वारा किए गए सवालों का उत्तर देते हुए मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि देश की सभी विपक्षी दलों के साथ हमारी बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लगातार सभी पार्टियों के प्रमुख नेताओं से भी मिल रहे हैं। निश्चित तौर पर इस पहल का अच्छा परिणाम निकलेगा। भाजपा के खिलाफ पूरे देश में एक माहौल बना हुआ है। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है। जनता से जुड़ी समस्याओं से इन्हें कोई सरोकार नहीं है। नफ़रत और धार्मिक तुस्टीकरण के सहारे ये लोग जनता को गुमराह करना चाहते हैं।
गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दिये गए बयानों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहारियों के विषय में गोआ के मुख्यमंत्री जी का बयान बेहद निराशाजनक और निंदनीय है। उन्होंने बिहार और बिहारियों को अपमानित किया है। एक सवैंधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को मर्यादा और अनुशासन का ख़्याल रखना चाहिए। उन्हें बिना विलंब किए बिहारी समाज से माफ़ी मांगनी चाहिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री श्री सुनील कुमार के साथ लघु एवं जलसंसाधन मंत्री श्री जयंत राज ने प्रदेशभर से आए आमजनों की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निष्पादन किया
0 Response to "समाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करेगी सरकार - सुनील कुमार मंत्री"
एक टिप्पणी भेजें