
SP के घूस मांगने का वीडियो वायरल:व्यापारी बोला- 10 लाख भेजता हूं; अनिरुद्ध कुमार ने कहा- मिनिमम 20 भेजिए
मेरठ:ग्रामीण के SP अनिरुद्ध कुमार का 20 लाख की घूस मांगने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अनिरुद्ध कुमार वीडियो कॉल पर व्यापारी से बात कर रहे हैं। अनिरुद्ध कुमार व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए। साथ ही पूछा- आज कितना भेज रहे हैं?
एसपी ने कहा- 20 लाख शाम तक भेजिए
व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। साथ ही व्यापारी कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है।
इस पर एसपी ग्रामीण कहते हैं कि मिनिमम 20 लाख रुपए शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद DGP मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
0 Response to "SP के घूस मांगने का वीडियो वायरल:व्यापारी बोला- 10 लाख भेजता हूं; अनिरुद्ध कुमार ने कहा- मिनिमम 20 भेजिए"
एक टिप्पणी भेजें