बिहार जाति जनगणना की लिस्ट में 11 और जातियों के नाम हुए शामिल देखें नई लिस्ट

बिहार जाति जनगणना की लिस्ट में 11 और जातियों के नाम हुए शामिल देखें नई लिस्ट


 बिहार में अब 215 जातियों के आधार पर जाती आधारित गणना होने वाली है. आपको बता दें पहले चरण में 204 जातियों की सूची के आधार पर गणना कि गई थी लेकिन अब दुसरे चरण की गणना शुरू होने के पहले कुछ जातियों ने सूची में नाम शामिल नहीं होने पर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसलिए अब 11 जातियों का नाम भी सूची में शामिल कर लिया गया है. नई सूचि में जिन जातियों को शामिल किया गया है. इन में शामिल किया गया है उनमें बंगाली, खत्री, धरामी, सुतिहर, नवेसूद, भूमिज, माड़वाडी, बहेलिया, रस्तोगी और केवानी दर्जी (हिंदू) उप नाम श्रीवास्तव, या लाला या लाल शामिल हैं. जहां जातीय गणना में हर एक जाति का कोड भी निधारित है. वही अगर दूसरे चरण की गणना के दौरान सूची से अलग जाति नाम शामिल होने का दावा करती है तो ऐसी परिस्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी की रिपोर्ट पर उसे शामिल किया जा सकता है. इसको लेकर अब नई सूची के 216 नंबर कॉलम में अन्य जातियां अंकित की गई हैं.बता दें जातीय गणना इन जातियों के आधार पर हो रही है:-


अगरिया, अघोरी, अदरखी, अवदल, अमात, अवध बनिया, असुर, इदरिसी या दर्जी (मुस्लिम) ईटफरोश, ईसाई धर्मावलंबी (हरिजन) ईसाई धर्मावलंबी (अन्य पिछड़ी जाति) उरांव, कपरिया, लोहार, करमाली, कलंदर, कवार, कसाब (कसाई), कागजी, कानू, कादर, कायस्थ, किन्नर(थर्ड जेंडर), किसान (नागेसिया), कुर्मी, कल्हैया, कुशवाहा (कोईरी), केवट, केवर्त, कोछ, कोरा, मुडी कोरा, कोरकू, कोरवा, कोल, कोस्ता, कौरियार, कंजर, खडिया, खटवा, खटिक, खतौरी, खरवार, खरिया, ढेलकी खड़िया, दूध खड़िया, हिल, खेलटा, खोंड, खंगर, गद्दी, गुलगुलिया, गोड़ी (छावी), गोंड , गोराइत, गोस्वामी (संन्यासी, अतिथ गोसाई), गंगई (गणेश), गंगोता, गंधर्व, घटवार, घांसी, चनउ, चपोता, चंद्रवंशी (कहार, कमकर), मोची, रविदास, चर्मकार, चांय, चीक (मुस्लिम), चीक बराइक, चूड़ीहार (मुस्लिम), चेरो, चौपाल, छीपी, जट (हिंदू) जट (मुस्लिम) जदुपतिया, जागा, जोगी, टिकुलहार , ठकुराई (मुस्लिम) डफाली (मुस्लिम), डोम, ढेकारू, तमरिया तिली, तियर, तुरहा , तुरी, तेली, थारू, दवगर, दांगी, दुसाध, देवहार, दोनवार, धनवार, धानुक, धामिन, धीमर, धुनिया (मुस्लिम) धोबी, धोबी (मुस्लिम) नट, नट (मुस्लिम) नाई, नागर, नागशुद्र, नालबंद (मुस्लिम) नोनिया , पटवा, पठान(खान), पमरिया, परथा, परहया, पहिया, प्रजापति (कुम्हार), प्रधान, पान, पांडी, पाल (गडेरी) पासी, पिनगनिया, पैरधा, बक्खो (मुस्लिम), बठुडी, बढई बनजारा , बनिया , बरई (चौरसिया), बागदी, बारी, ब्राह्मण, बिंझिया, बिंद, बिरहोर, बेगा, बेदिया, बेलदार, बौरी, भठियारा (मुस्लिम) भाट,(हिंदू) भाट (मुस्लिम) भार, भास्कर, भुइया , भूमिहार, भोगता, मझवार, मडरिया (मुस्लिम) मदार, मदारी (मुस्लिम) मल्लाह, मलार, मलिक (मुस्लिम), मारकंडे, माल पहरिया, माहली, माली (मालाकार) मांगर, मुकेरी (मुस्लिम), मूंडा, मुसहर, मिरियासीन (मुस्लिम) मेहतर, मोमिन (मुस्लिम) गोरशिकार (मुस्लिम) गारियारी, मौलिक, यादव, रजवार, राईन या कुंजरा (मुस्लिम), राजधोबी, राजपूत, राजभर, राजबंशी, रौतिया, रंगरेज, रंगवा, लहेड़ी, लालबेगी, लोहारा, वनपर, शिवहरी, शेख, शेरशाहबादी (मुस्लिम), साई, सामरी वैश्य, सावर, सिंदुरिया, सुकियार, सुरजापुरी मुस्लिम, सूत्राधार, रौकलगर, सैंथवार, सैयद, सोनार, सोयर, सोरिया पहाडिया, सौटा, संतराश, संथाल, हरि (मेहतर, भंगी) हलालखोर, हलुवाई, हो, गोलवारा, बंगाली, दर्जी (हिंदू उप नाम श्रीवास्तव, लाला, लाल) खत्री, धरामी, सूतिहर, नवेसूद, भूमिज, माड़वाड़ी, बहेलिया, रस्तोगी, केवानी और अन्य ।

0 Response to "बिहार जाति जनगणना की लिस्ट में 11 और जातियों के नाम हुए शामिल देखें नई लिस्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article