पेशाब मामले में DGCA का बड़ा एक्शन, एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ; 3 महीने के लिए सस्पेंड
कार्रवाई विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए
एयर इंडिया ने गुरुवार को यात्री शंकर मिश्रा पर पिछले साल 26 नवंबर को पेशाब करने की घटना के लिए चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध उस पर लगाए गए 30 दिन के प्रतिबंध के अतिरिक्त था. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के संज्ञान में यह घटना 4 जनवरी को आई और नवीनतम कार्रवाई विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए है.
एयर इंडिया के सीईओ ने माफी मांगी थी
एयर इंडिया के सीईओ ने इस घटना के लिए माफी मांगी थी. सीईओ ने कहा था कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एयरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है.
व्यक्तिगत पीड़ा का विषय : टाटा संस के चेयरमैन
यहां तक कि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी इस मामले पर कहा था कि एअर इंडिया के विमान में शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा महिला यात्री पर पेशाब करने की घटना उनके लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा था, "एअर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत तेज होनी चाहिए थी. हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से यह संभाली जानी चाहिए थी."
यह है पूरा मामला
नवंबर के अंत में हुई घटना के एक महीने से अधिक समय बाद आरोप सामने आने के बाद शंकर मिश्रा को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. वह कई दिनों से पुलिस से भाग रहा था. उसे अमेरिकी बैंकिंग दिग्गज वेल्स फार्गो द्वारा नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. वह कथित तौर पर 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया के विमान में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान आरोपी शंकर मिश्रा नशे में था, जब उसने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली और बिजनेस क्लास में बैठी 72 वर्षीय महिला पर पेशाब किया.
0 Response to "पेशाब मामले में DGCA का बड़ा एक्शन, एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ; 3 महीने के लिए सस्पेंड"
एक टिप्पणी भेजें