 
प्रभु राम और रामचरितमानस की अपमान ना करे तो ही बेहतर होगा नही तो हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगा - आर एन सिंह
*प्रभु राम और रामचरितमानस की अपमान ना करे तो ही बेहतर होगा नही तो हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगा - आर एन सिंह*
दिनांक 11 जनवरी को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस और राम के अस्तित्व पर जो अमर्यादित टिप्पणी की गई इसके संदर्भ में आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस किया गया जिस को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आर एन सिंह ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि बार बार एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए प्रभु राम और रामचरित मानस जैसे पवित्र ग्रंथ एवं संघ परिवार पर बयान बाजी उचित नहीं है ऐसा करने से बाज आए नहीं तो हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगी और उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री को रामचरिमानस को पढ़ने की आवश्यकता है तभी वो राम और राम के चरित्र को समझ पाएंगे l और श्री राम जन्मभूमि के न्यासी एवम विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार के अध्यक्ष श्री कामेश्वर चौपाल जी ने कहा कि अधम का अर्थ नीच होता है जो की अपने कर्मो से होता है चाहे वो किसी जाति का हो l प्रभु श्री राम तो सभी के प्रभु है उन्हे जाति से ना जोड़ा जाए l इस प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संघठन मंत्री आनंद कुमार पटना महानगर मंत्री गौरव अग्रवाल , अखिलेश सुमन (प्रचार विभाग) एवम गौरव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
0 Response to "प्रभु राम और रामचरितमानस की अपमान ना करे तो ही बेहतर होगा नही तो हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करेगा - आर एन सिंह"
एक टिप्पणी भेजें