फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया का 5 करोड़ का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जमींदोज

फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया का 5 करोड़ का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जमींदोज

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर गरजा है. सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भूमाफिया की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चला. जिला प्रशासन ने शनिवार को यहां भूमाफिया संजय सिंगला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुल्डोजर चलवाया है. भूमाफिया ने यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये अवैध रूप से बनवाया था.

जिला प्रशासन ने भूमाफिया संजय सिंगला के खिलाफ यह बुलडोजर की कार्रवाई नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भुहेरा में की, जहां भूमाफिया संजय सिंगला के करीब पांच करोड़ कीमत के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चलवाया गया. भूमाफिया संजय सिंगला ने विनियमित क्षेत्र में यह शॉपिंग काम्प्लेक्स बिना नक्शा पास करवाये बनवाया था.


भूमाफिया के इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 25 बड़ी-बड़ी दुकानें थीं, जिसे मिनटों में जमींदोज करा दिया गया. आपको बता दें कि भूमाफिया संजय सिंगला के खिलाफ तमाम आपराधिक मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही कार्रवाई हो चुकी है. उसकी तमाम अवैध सम्पत्तियां पहले ही कुर्क की जा चुकी हैं. वर्तमान में भूमाफिया संजय सिंगला जेल में बंद है और उसकी बाकी अवैध संपत्तियों पर भी जिला प्रशासन की आगे कार्रवाई की तैयारी है.


इस कार्रवाई को लेकर बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भूमाफिया संजय सिंगला का आज करीब पांच करोड़ का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बुलडोजर से गिरवाया गया है. यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भूमाफिया के द्वारा विनयमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये बनाया गया था. उन्होंने बताया कि इस तरह की जिले में जितनी भी अवैध सम्पत्तियां हैं उसपर सरकार के आदेशों के क्रम में जिला प्रशासन की इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
 

0 Response to "फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया का 5 करोड़ का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जमींदोज"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article