
वाराणसी: आबकारी का औचक छापा एक गिरफ्तार
वाराणसी: आबकारी का औचक छापा एक गिरफ्तार
आज दिनांक 13 नवंबर 2022 को थाना रोहनिया अंतर्गत स्थित देसी शराब दुकान गंगापुर पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 श्री विष्णु प्रताप सिंह ने हमराही आबकारी सिपाहियान के साथ चेकिंग में ओवर रेटिंग करते हुए सेल्समैन अजीत कुमार प्रजापति नि o PS धीना ,चंदौली को पकड़ा जो विंडीज लाइम ब्रांड के पौए को, जिस की एमआरपी ₹65 है ₹70 में बेचता हुआ पाया गया । कई दिनों से आबकारी विभाग को ऐसी सूचना प्राप्त हो रही थी कि देशी शराब विक्रेता ओवर रेटिंग कर शराब बेच रहे है जिस क्रम में आज आबकारी सीओ विष्णु प्रताप सिंह ने सादी वर्दी में दुकानों पर जाकर चेक किया तो प्राप्त सूचना को सही पाया तत्काल ही सेल्समैन के विरुद्ध उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 64 व भारतीय दंड विधान की धारा 420 के अंतर्गत एफआईआर (406/22) दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया ।
Good work
जवाब देंहटाएं