राष्ट्रीय रामायण मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु किया गया श्री गंगा पूजन
*राष्ट्रीय रामायण मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु किया गया श्री गंगा पूजन!!*
*मंत्रोच्चार आवाह्न से की गई माॅं गंगा की अस्तुति, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश का भव्य मेला आयोजन में पुलिस प्रशासन का पूरा रहेगा सहयोग!!*
*प्रयागराज!* धार्मिक एवं पौराणिक नगरी श्रृंगवेरपुर धाम में बुधवार को आगामी 33 वे राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन के मद्देनजर मेले के सकुशलता के लिए गंगा पूजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश जी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगा आरती उतारी। मेला के सकुशल संपन्नता के लिए मां भगवती से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उनके साथ एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल भी पूजा अर्चना किया। बड़े ही भव्यता के साथ वाराणसी और संगम तट की तर्ज पर गंगा आरती की गई। कथावाचक अतुल जी महाराज एवं नरसिंह नारायण ने मंत्रों उच्चार के साथ विधि-विधान से गंगा पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया। राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति की तरफ से मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि जहां पर भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण के साथ गंगा नदी पार हुए उस जगह आकर हम धन्य हैं मुझे शांति की अनुभूत हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार पुलिस है हमारा पूरा पुलिस महकमा इस मेले की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएगा और सौभाग्य रहा तो हम सपरिवार भी आएंगे। वही मेले के महामंत्री उमेश द्विवेदी ने बताया कि मेला 4 नवंबर 2022 से 8 नवंबर 2022 कार्तिक पूर्णिमा के दिन तक चलेगा। मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, की आने की संभावना है। यह मेला विश्व शांति के लिए समर्पित रहेगा। मेले में 25 विभाग की प्रदर्शनी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम,सर्कस और झूले का लोग भरपूर आनंद उठा सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन अमित द्विवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष बालकृष्ण पांडे, उपाध्यक्ष सियाराम सरोज, जेएन यादव, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, कन्हैया लाल पांडे, बृजेश कांत द्विवेदी, काली सहाय, समाज शेखर, विनोद ओझा, बसंत लाल, बलराम सिंह, प्रशांत गुप्ता, तीरथ लाल केसरवानी, राजमणि शास्त्री, आलोक पांडे, सुनील कुमार, सुशील कुमार, राजेंद्र मुनीमजी, राम पति त्रिपाठी, शिव बाबू शुक्ला, सुरेंद्र मिश्रा, मनोज मित्तल, रामकेश सरोज, विनय अग्रवाल, भोले केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "राष्ट्रीय रामायण मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु किया गया श्री गंगा पूजन "
एक टिप्पणी भेजें