आशा की किरण संस्था द्वारा जिला कारागार में रह रही बेटियों का किया गया कन्या पूजन
आशा की किरण संस्था द्वारा जिला कारागार में रह रही बेटियों का किया गया कन्या पूजन
संस्था की अध्यक्ष रीतिका गुप्ता ने जिला कारागार में अपनी मां के साथ रह रही नन्ही मुन्नी बच्चियों का कन्या पूजन कर उन्हें उपहार में नए कपड़े , स्कूल बैग ,खिलौने फल व मिठाई देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का एक प्रयास किया कन्या पूजन में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक डा बी डी पाण्डे, जेलर अनिल कुमार पांडेय संस्था की अध्यक्ष रीतिका गुप्ता संरक्षक रेखा त्रिपाठी वा महिला कैदी उपस्थित रहीं
0 Response to "आशा की किरण संस्था द्वारा जिला कारागार में रह रही बेटियों का किया गया कन्या पूजन"
एक टिप्पणी भेजें