सड़क दुर्घटना में बिहारीगंज के युवक की चौसा में मौत
चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान बाबा विशु राउत मंदिर जाने वाली मोर के पास एसएच 58 पर सोमवार को एक हाईवे की चपेट में आने से बिहारीगंज की एक व्यक्ति की मौत हो गया। जबकि एक अन्य घायल बताया गया है। मृतक व्यक्ति बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लालचंद निवासी रघुनंदन शर्मा उम्र 65 बताया गया है। वे अपने साला विजय शर्मा के साथ ससुराल लौआलगान पाश्चमी दुर्गा मंदिर के पास जा रहे थे। चौसा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की अज्ञात हाईवे ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे रघुनंदन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि उनके साले विजय शर्मा चोट लगी है।आनन फानन ग्रामीणों की मदद दोनों को चौसा समदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां पर मौजूद चिकित्सको ने बिहारीगंज लक्ष्मीपुर लालचंद निवासी रघुनंदन शर्मा को मृत घोषित कर दिया।उसके बाद पुलिस ने मृतक की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया हाइवे जिसका नंबर BR,1 GD,6036 को भी कब्जे में ले लिया गया है ।उधर घटना के बाद मृतक ससुराल में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष किशोर ने बताया कि मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में बिहारीगंज के युवक की चौसा में मौत"
एक टिप्पणी भेजें