भदोही पुलिस व प्रशासन औराई अग्नि हादसे में घायलों के समुचित ईलाज हेतु तन, मन, धन से समर्पित
*जनपद भदोही*
*◆भदोही पुलिस व प्रशासन औराई अग्नि हादसे में घायलों के समुचित ईलाज हेतु तन, मन, धन से समर्पित*
*◆हादसे में घायल व सूर्या ट्रामा सेंटर औराई में ईलाजरत मरीज के बेहतर इलाज के लिए थाना कोईरौना पुलिस द्वारा ₹25000/- की दी गई आर्थिक मदद राशि*
*◆थाना कोईरौना द्वारा किए गए मानवीय कार्य की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही सहित आमजन द्वारा की गई भूरि-भूरि प्रशंसा*
भदोही पुलिस व प्रशासन औराई मां दुर्गा पूजा पंडाल अग्नि हादसा में घायलों के समुचित ईलाज व पीड़ित परिवारों के प्रति तन, मन, धन से समर्पित है। आज दिनांक 18.10.2022 को अग्नि हादसे में घायल व सूर्या ट्रामा सेंटर औराई में ईलाजरत मरीज को बेहतर इलाज हेतु *थाना कोइरौना पुलिस की तरफ से स्वेच्छा से ₹25000/- (पचीस हजार रूपए)* की आर्थिक मदद की गई।
श्री गौरांग राठी, जिलाधिकारी एवं डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवीय कार्यों के लिए भी चढ़ बढ़कर लोगों की सेवा में समर्पित है। किसी भी आपात स्थिति में भदोही पुलिस आमजन की सेवा हेतु सदैव तत्पर है। भदोही पुलिस परिवार घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। थाना कोइरौना पुलिस की तरफ से किए गए मानवीय कार्य की जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही सहित आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
0 Response to "भदोही पुलिस व प्रशासन औराई अग्नि हादसे में घायलों के समुचित ईलाज हेतु तन, मन, धन से समर्पित"
एक टिप्पणी भेजें