औरंगाबाद सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों की योजना को विफल , एसएलआर रफाइल समेत अन्य विस्फोटक जब्त

औरंगाबाद सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों की योजना को विफल , एसएलआर रफाइल समेत अन्य विस्फोटक जब्त


औरंगाबाद सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों की योजना को विफल , एसएलआर रफाइल समेत अन्य विस्फोटक जब्त

औरंगाबाद से विनय प्रसाद साहू

औरंगाबाद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नाक में दम कर रखा है। हर बार नक्सलियों की मंशा विफल करने में पुलिस को कामयाबी मिल रही है। इसी क्रम में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नाकाम किया है। शुक्रवार को एसपी कांतेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नक्सलियों के खिलाफ़ चलाएं जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एसएलआर राइफल, गोलियां व कई अन्य विस्फोटक समान को बरामद किया है। वहीं इस दौरान मैगजीन समेत दो एसएलआर रफाइल, 29 गोलियां, एक प्रेशर आईडी मशीन, 1000 पिस कमर्शियल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर , 20 किलोग्राम यूरिया, 15 किलोग्राम आरडीएक्स, 500 एमएल स्प्रिट एवं 5 किलोग्राम सल्फर व अन्य विस्फोटक पदार्थ समेत कुल 31 सामग्रियां को बरामद किया गया जिसमें कुछ सामग्रियों को उक्त स्थल पर ही विनिष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर मदनपुर थाना में एक कांड दर्ज़ किया गया है जिसमें कुल 11 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों की भनक लगते ही नक्सली मौके से फरार हो गए। यह ऑपरेशन ज़िले के मदनपुर थाना अंतर्गत पहाड़ी व जंगली क्षेत्रों में चलाया गया।

यह सर्च ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा व सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार व सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन सहायक समादेष्टा अमित कुमार सिंह, सहायक समादेष्टा विनीत कुमार एवं सहायक समादेष्टा प्रदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया जिसमें ज़िला बल में कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी एवं 47वीं वाहिनी सी.आर.पी.एफ. के अलावा जिला पुलिस शामिल थी। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध यह सर्च ऑपरेशन औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत पहाड़ी व जंगली क्षेत्रों में चलाया गया जिसमें सुरक्षाबलों पर नक्सलियों के हमले की साजिश को एक बार फिर नाकाम किया गया।
 

0 Response to "औरंगाबाद सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों की योजना को विफल , एसएलआर रफाइल समेत अन्य विस्फोटक जब्त"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article