22 अक्टूबर 2022, शनिवार को होगा धनतेरस का पर्व,23 अक्टूबर रविवार को होगा हनुमानजयंती व ध्वजादान एवं संध्याबेला मे जलेगा यमदीपक एवं होंगी छोटी दिवाली
*22 अक्टूबर 2022, शनिवार को होगा धनतेरस का पर्व,23 अक्टूबर रविवार को होगा हनुमानजयंती व ध्वजादान एवं संध्याबेला मे जलेगा यमदीपक एवं होंगी छोटी दिवाली*
भारत के पसंदीदा ज्योतिष संस्थानों मे एक ब्रज किशोर ज्योतिष केंद्र के संस्थापक ज्योतिषचार्य पंडित तरुण झा जी ने बताया हैं की धनतेरस का त्योहार इस बार बेहद शुभ संयोग लेकर आ रहा है. धनतेरस दिवाली से दो दिन पहले मनाई जाती है, इसे धनत्रयोदशी भी कहते हैं. धनतेरस पर देवताओं के वैद्य माने जाने वाले भगवान धनवंतरी की पूजा करते हैं, एवं 23 अक्टूबर रविवार को होगा हनुमान जयंती एवं ध्वजा दान जो की कई सारे कष्ट का समाधान करते हैं, संध्या बेला मे जलाये यमदीपक एवं मनाये छोटी दिवाली!
मिथिला पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 22 अक्टूबर 2022 को शाम 6 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है. अगले दिन 23 अक्टूबर 2022 को त्रयोदशी तिथि का समापन शाम 06 बजकर 03 मिनट पर होगा,
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में ही की जाती है और त्रयोदशी तिथि 23 अक्टूबर को प्रदोष काल शुरू होने पर ही समाप्त हो रही है. ऐसे में धनतेरस का पर्व 22 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.
इस साल धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बना हुआ है. इस योग में आप जो भी कार्य करेंगे, उसका तीन गुना फल आपको प्राप्त होगा. धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग दोहपर 01:50 बजे से शुरू हो रहा हे और यह शाम को 06:02 बजे तक रहेगा.
0 Response to "22 अक्टूबर 2022, शनिवार को होगा धनतेरस का पर्व,23 अक्टूबर रविवार को होगा हनुमानजयंती व ध्वजादान एवं संध्याबेला मे जलेगा यमदीपक एवं होंगी छोटी दिवाली"
एक टिप्पणी भेजें