दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, कानपुर में पैनोरमा 2022 शुभारंभ

दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, कानपुर में पैनोरमा 2022 शुभारंभ


 *दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, कानपुर में पैनोरमा 2022 शुभारंभ*

*कानपुर नगर से संवाददाता प्रवीण सिंह चंदेल की खास रिपोर्ट*

आज दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर मे उत्साह, जोश, उमंग से पूर्ण बहु पतीक्षित टेक्नोकल्चरल मेगा इवेंट पैनोरमा 2022 तीन दिवसीय इवेंट का शुभारंभ हो गया विदित हो कि 200 विद्यालयों से लगभग 2500 विद्यार्थियों के कला, साहित्य, साइंस, तकनीकी ज्ञान एवं प्रतिभा प्रदर्शन का खुला मंच सदा से देश विदेश के छात्रों के आकर्षण का केन्द्र रहा है कोविड 19 के कारण दो वर्ष ऑनलाइन यह कार्यक्रम आयोजित किया गया इस वर्ष ऑफलाइन प्रतियोगिता के अवसर की छात्र प्रतीक्षा कर रहे थे अतिथि छात्रों का उत्साह उमंग देखते ही बन रहा था गणेश वंदना, कोर टीम परिचय, मॉडल यूनाइटेड नेशन (MUN) के उद्घाटन के साथ इस अवसर पर विद्यालय के विशाल प्रांगण में विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने आदिवासी जनजाति का इतिहास एवं उत्थान दर्शाने की प्रदर्शनी प्रदर्शित की छात्रों की रिसर्च एवं सूक्ष्म अवलोकन के पश्चात यह प्रदर्शनी दर्शनीय रही।" छात्रों के लिए आकर्षण रहा फ्लैश मॉब जिसमें विद्यालय के छात्र एवं अतिथि छात्र भीड़ के बीच से निकलकर नृत्य करके कार्यक्रम की फस्टिविटी और जोश को चौगुना कर देते है आज के प्रमुख कार्यक्रमों में अवंत ग्रेड, मॉर्डन मारकोनी, नृत्यकृति गली क्रिकेट, स्प्लैश ऑफ फ्रीडम, वॉर ऑफ मॉइड, अंग्रेजी नाटकों का प्रदर्शन वाट इफ आदि प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया मेयर प्रमिला पाण्डेय जी रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती अर्चना निगम ने बताया कि तीन दिवसीय मेगा इवेंट के प्रथम दिन तमाम मंचीय प्रस्तुतियों के साथ-साथ विदेशी छात्रों के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिताएँ भी होगी कुछ प्रतियोगिताओं का सेमीफाइनल राउण्ड आज होगा उन्होंने अतिथि छात्रों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए उन्हें स्वस्थ निष्पक्ष प्रतियोगिता का प्रसन्नतापूर्वक हिस्सा बनने बहुत सीखने एवं नए-नए अनुभवों को सहेजने की सीख देते हुए अनुशासन एवं विद्यालयों नियमों के पालन का आग्रह किया।

0 Response to "दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर, कानपुर में पैनोरमा 2022 शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article