विगत 12 अक्टूबर को ग्राम भरतपुर जिला उधम सिंह नगर में उ. प्र. पुलिस द्वारा गुरप्रीत कौर की गई हत्या पर महिला एकता मंच ने आक्रोश व्यक्त कर भगत सिंह चौक रामनगर में शोक सभा का आयोजन किया

विगत 12 अक्टूबर को ग्राम भरतपुर जिला उधम सिंह नगर में उ. प्र. पुलिस द्वारा गुरप्रीत कौर की गई हत्या पर महिला एकता मंच ने आक्रोश व्यक्त कर भगत सिंह चौक रामनगर में शोक सभा का आयोजन किया

 

विगत 12 अक्टूबर को ग्राम भरतपुर जिला उधम सिंह नगर में उ. प्र. पुलिस द्वारा गुरप्रीत कौर की गई हत्या पर महिला एकता मंच ने आक्रोश व्यक्त कर भगत सिंह चौक रामनगर में शोक सभा का आयोजन किया।  जिसमें गुरप्रीत कौर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने तथा गुरप्रीत कौर की हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।


शोक सभा में महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। पुलिस को दिए गए असिमित अधिकारों का ही नतीजा है कि एक घरेलू महिला की उसके घर में हत्या कर दी जाती है और उ.प्र सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने लग जाती है।समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आनंद नारायण मुल्ला ने कहा था कि पुलिस संगठित अपराधियों का गिरोह है। न्यायाधीश महोदय की लगभग 50 वर्ष पूर्व कहीं गयी बात बार-बार सच साबित हो रही है। मनीष कुमार ने कहा कि  लोकतंत्र में सजा देने का अधिकार न्यायपालिका को है पुलिस को नहीं। परंतु योगी सरकार द्वारा पिछले समय लंबे समय से एनकाउंटर को महिमामंडित किया जा रहा है जोकि देश के संविधान एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है। कार्यक्रम में कौशल्या,  सरस्वती जोशी ,नीमा ,पुष्पा जोशी,चन्द्रा ,ज्योति ग्रेवाल, जी पी ध्यानी,ललित उप्रेती ,मनमोहन अग्रवाल, किसन शर्मा ,भगवान सिह, मदन मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



0 Response to "विगत 12 अक्टूबर को ग्राम भरतपुर जिला उधम सिंह नगर में उ. प्र. पुलिस द्वारा गुरप्रीत कौर की गई हत्या पर महिला एकता मंच ने आक्रोश व्यक्त कर भगत सिंह चौक रामनगर में शोक सभा का आयोजन किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article