जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ बैठक की मा0 सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने की अध्यक्षता

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ बैठक की मा0 सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने की अध्यक्षता


 *‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ बैठक की मा0 सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने की अध्यक्षता*

*शासन की मंशानुरूप कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करे पात्र जनता जर्नादन को-मा0 सांसद मा0 जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को समस्त अधिकारी गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर करें प्रभावी निस्तारण*

*औराई अग्निकाण्ड दुर्घटना में दो मिनट का शोक संवेदना व्यक्त कर दी गई श्रद्धाजली*

*100 सैया वेड अस्पताल परिसर में बनकर तैयार बर्न यूनिट भवन के अविलम्ब संचालन हेतु मा0 सांसद/विधायकों ने अपने निधि से सहयोग करने की व्यक्त की आकांक्षा*

*धनतेरस व दिपावली की रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों हेतु चेकिंग अभियान चलाकर व्यापारियों व आमजन को सुरक्षा व शान्ति का कराया जा रहा है एहसास- पुलिस अधीक्षक* 

भदोही 20 अक्टूबर, 2022ः- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित ‘‘जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों का उद्देश्य है कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वो के प्रति गम्भीर हो। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनकी जानकारी गरीबो को दे, तथा उसका लाभ प्रभावी तरीके उन तक पहुॅचाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनो ही परिवार के अंग है स्वस्थ्य मन से विकास कार्याे को तीव्रगति से कराने में सहयोग करें जिससे जनपद, प्रदेश व देश के साथ ही भाईचारा और सौहार्द के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखण्डता में भी मजबूती आये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएफ0ओ0, जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना निदेशक, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम, सिचाई, लघु सिचाई सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारीगण/जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

दिशा समीक्षा बैठक में मनरेगा अन्तर्गत 18.67 लाख मानव दिवस सहित प्रति परिवार रोजगार दिवसों का औसत कुल 32.96 है। अमृत सरोवर के अन्तर्गत कुल 546 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 148 पॉलिगान तथा 132 कार्ययोजना पर कार्य प्रगति पर है। दीन दयाल अन्त्योदय योजना की समीक्षा में मा0 जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिन स्वयं सहायता समूहों को कुल 32 दुकाने आवंटन की गयी है। उनकी वैधानिकता की जॉच कर लिया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि धनतेरस व दिपावली की रात्री में भी संदिग्ध व्यक्तियों हेतु चेकिंग अभियान चलाकर व्यापारियों व आमजन को सुरक्षा व शान्ति का एहसास कराया जा रहा है। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले व्यस्त बाजारों में 100 या 200 मीटर एरिया तक ‘‘नो वाईक बाजार’’ का भी निर्देश दिया गया है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सड़क की तरफ भी सी0सी0 कैमरें का मूॅह करने का निवेदन किया गया है। जिससे घटित किसी भी घटना के क्रम में आवंछित तत्वों की पहचान आसानी से हो सकें। सराफा व्यवसायी व अन्य व्यापारियों को सोने-चॉदी, गहने व कैश को ले आने-जाने हेतु आवश्यकता डिमाण्ड पर शस्त्र पुलिस कर्मी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। राजस्व की जमीनी विवाद के प्रकरणों में राजस्व टीम के साथ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय जॉच आख्या कर निर्धारित प्रारूपों पर सभी बिन्दुओं को अंकित करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई सहायता पुरस्कार दिलाने में आ रही कुछ सैधान्तिक बिन्दुओं पर मा0 जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया कि पॉलिसी मेकिंग में आंशिक सुधार करते हुए सहयोग की अपेक्षा किया। विधित हो कि रेप पीड़िता, बच्चियों/महिलाओं के साथ जघन्य अपराध के त्वरित निस्तारण हेतु यह सहायता पुरस्कार दिया जाता है। मा0 सांसद जी ने अपेक्षा किया कि किसी भी व्यक्ति के उपर फर्जी मुदकमा न किया जाए।

मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा चकबन्दी कराने हेतु डीघ, धनतुलसी, धमौरा, हरीरामपुर आदि ग्रामों में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत टंकी निर्माण में लेखपाल व प्रधान द्वारा बैमनस्व/अनियमिता/मिली भगत पर मा0 जनप्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने का अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया। जोगीपुर, अमवॉमाफी, भॉला, सुजातपुर, रोहीबला में टंकी निर्माण हेतु चिन्ह्ति जमीन पर के प्रकरणों पर अविलम्ब मानक अनुसार कार्य कराये जाने पर बल दिया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों ने निर्विवाद स्थल पर जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को क्रियान्वित कर उसके उद्देश्य की पवित्रता पर जोर दिया। जल निगम द्वारा सड़क खोदकर पेयजल पाईप को बिछाने के उपरान्त सही से पैचिंग न करने व जनमानस को असुविधा होने पर सम्बन्धित कम्पनी/ठेकेदार/जेई पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एक्सईएन को गुणात्मक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। प्रधानों द्वारा मानक के विपरित गलत जगह पर टंकी निर्माण की जॉच सही पाये जाने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। मा0 सांसद जी ने टंकी निर्माण स्थल प्रकरण को सम्बन्धित तहसीलदार व उप जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्थलीय मुआयना करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मा0 सांसद जी ने नवधन गॉव में सामुदायिक शौचालय की जॉच करने का निर्देश दिया। मा0 विधायक दीनानाथ भास्कर जी ने डोमनपुर, शेरवा, चिवटहिया, नरथुआ, मरसड़ा, आदि ग्रामों में सामुदायिक शौचालय की निर्माण की वास्तविकता की जॉच करते हुए निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया। बारी गॉव में बिन्द बस्ती से 01 किलो मीटर दूर सामुदायिक शौचालय बनाने के औचित पर प्रश्नवाचक चिन्ह् लगाते हुए मा0 सांसद जी ने जॉच करने का निर्देश दिया, तथा महति जन आावश्यकताओं के दृष्टिगत अविलम्ब नया प्रस्ताव देकर शौचालय निर्माण का निर्देश दिया गया।

समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यागजन पेंशन योजना में लगभग 15000 नये पेंशनरों को स्वीकृति करते हुए सहायता दिया गया। उपर्युक्त तीनों पेंशन योजनाओं से सम्बन्धित ऑनलाईन पोर्टल पर किए गये शिकायतों को ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी व नगरी क्षेत्र में उप जिलाधिकारी निस्तारण करते हुए शून्य करें। इसके साथ ही साथ परिवारिक लाभ व किसान दुर्घटना बिमा योजना पर भी जोर दिया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों ने मृत्यु के 13 दिन के अन्दर ही वरासत हो जाने की मार्मिक भावना पर बल दिया गया। मा0 सांसद जी ने विकलांगों के लिए बैटरी वाली गाड़ी वितरण करने की अपेक्षा की गयी। जिसपर दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि 60 बैटरी वाली गाड़ी का वितरण अगले 15 दिनों के अन्दर किया जा रहा है। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछली बैठक में भी आवश्यक ट्रान्सफार्मर बदलने हेतु दिये गये मौखिक व पत्र के बावजूद अभी तक न बदले जाने पर अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। मा0 जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान अवश्यकता के अनुरूप पूर्व में लगाये गये 25 केवी के ट्रान्सफार्मर को 63 केवी एवं 100 केवी को 163 के0वी में बदने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मा0 सांसद जी ने ग्राम शेरपुर में पिछले वर्ष आये आधी में टुटे सात खम्बो को अभी तक न बदले जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब लगाये जाने का निर्देश दिया गया। विगत दिनों ग्राम घोरहॉ में लाईमैन की आकस्मिक मृत्यु पर मानवीय आधार पर परिवार को लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया गया। गोपीगंज चेयरमैन द्वारा वार्ड नम्बर-3 माह भी ट्रान्सफार्मर न बदले जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, वार्ड नम्बर 1, 9, 11, 12 एवं वृद्धजन आश्रम में जर्जर तारों को ठीक करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराया गया। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरे जनपद में ए0बी0सी0 कन्डक्टर बिछाने के साथ ही घोषिया, माधोसिंह, खमरियॉ में अवैध कनेक्शन पर अविलम्ब छापा डालकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग के नई बिजलेंस टीम की मिली भगत की आ रही शिकायतों की जॉचकर कड़ी कार्यवाही किए जाने पर बल दिया गया। शिकायत कर्ता के द्वारा शिकायत करने पर विद्युत कर्मचारियों के उन्ही के घर छापा मारने की शिकायतों की जॉच करते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। धान क्रय केन्द्र खुलने के मानको पर भी विचार विमर्श व अधिक से अधिक फसलों का बीमा कराये जाने पर बल दिया गया। महराजगंज में निर्माणाधीन आर्वेदिक चिकित्सालय को शुरूआत करने पर जोर दिया गया।

चिकित्सा विभाग की समीक्षा में औराई में घटित अग्नि दुर्घटना के दृष्टिगत 100सैया अस्पताल परिसर में बनकर तैयार बर्न यूनिट भवन को अविलम्ब संचालित किए जाने हेतु मा0 सांसद/विधायक अपने-अपने निधि से सहयोग करते हुए तत्काल शुभारम्भ करने का निर्देश देते हुए आवश्यक उपकरणों एवं डाक्टरों की पूर्ति हेतु शासन को अवगत कराते हुए उपलब्ध कराये जाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों सहित ब्लाक प्रमुखों से भी टीबी मरीजों को गोद लेकर मासिक पोषण किट देने हेतु निवेदन किया गया। बरवा में आयुर्वेदिक अस्पताल व जच्चा बच्चा केन्द्र बनाये जाने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक बल दिया।

बेसिक शिक्षा के सभी छात्रों को पुस्तके सहित सभी उपकरण प्रदान करने के साथ ही साथ मा0 विधायक दीनानाथ भास्कर जी ने गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया। स्कूलों के फर्नीचर, बाउन्ड्रीवाल के साथ ही जर्जर स्कूलों को नये भवन के निर्माण हेतु आवश्यक कार्ययोजना पर बल दिया गया। आई0सी0डी0एस0 के अन्तर्गत कंचनपुर, अमवॉमाफी में नये ऑगनबाड़ी भवन बनाये जाने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित कराया गया। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर उज्जवला योजना सम्बन्धित अधिक शिकायतों को तत्काल डिस्पोजल करने पर बल दिया गया। तथा राशन कार्ड में अपात्र को पात्र व पात्र को अपात्र किए जाने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए डीएसओ को आवश्यक कार्यवाही पर बल दिया गया।  

मा0 ब्लाक प्रमुखों द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि से मनरेगा का कार्य कराये जाने हेतु सांसद जी से निवेदन किया गया। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित प्रकरण में ब्लाक आई0डी0 को पुनः खोलने के लिए प्रदेश व केन्द्र स्तर पर पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।

दिशा बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना पीएमजेएसवाई, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुयी तथा निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ईमानदारी व पादर्शिता बरती जाये। बैठक में आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि ये योजनायें सरकार की महत्वाकांक्षी व लाभपरक योजना है। सरकार व अधिकारियों की जनता के प्रति दोनों की जिम्मेदारी हैं कि वे इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाये।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे मा0 सांसद जी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज की बैठक की कार्ययोजना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए अगले दिशा की बैठक में सभी बिन्दुओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लिया जाए। सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता जनार्दन को आच्छादित किया जाए। फरियादियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवेदना सहित उनकी शिकायतों को सुनते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के अन्त में जनपद में घटित दुर्गापूजा पण्डाल अग्नि दुर्घटना में बचाव व राहत कार्य करते हुए आर्थिक सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का मा0 सांसद जी ने आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया। इस अग्नि दुर्घटना में मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजली दी गयी।

0 Response to "जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा)’’ बैठक की मा0 सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने की अध्यक्षता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article