
पर्याप्त सुरक्षा व व्यवस्था के बीच होगी भव्य रामलीला
*पर्याप्त सुरक्षा व व्यवस्था के बीच होगी भव्य रामलीला*
*-पुलिस आयुक्त ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*
*-आयोजकों के साथ पुलिस आयुक्त ने की मीटिंग*
*-हर बार से बेहतर सुरक्षा व व्यवस्थाएं देने का होगा प्रयास*
*-सुरक्षा के लिये बनाई जाएगी अस्थाई पुलिस चौकी*
*-दो वाच टावरों से रखी जाएगी पूरे आयोजन पर निगरानी*
*-नगर निगम, केडीए, केस्को के अधिकारी भी रहे मीटिंग में शामिल*
*कानपुर:* कोविड-19 की वजह से जो रामलीला अपने पूरे रौ में नहीं हो पा रही थी इस बार कोविड की उतनी बंदिशें आयोजन पर नहीं होंगी। परेड मैदान में होने वाले शहर के सबसे भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैँ। पुलिस आयुक्त ने आयोजकों के साथ बैठक करके सुरक्षा व अन्य व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही विश्वास दिलाया कि इस बार का आयोजन पूर्व के आयोजनों से अधिक बेहतर कराने का प्रयास रहेगा। रामलीला भवन परेड में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने कहा कि आयोजन की सुरक्षा को लेकर एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके साथ ही दो वाच टावर भी बनाए जाएंगे जिनसे पूरे परिसर की निगरानी की जाएगी। केडीए, नगर निगम और पीडब्लूडी के अधिकारियों ने सड़क, पंडाल और शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करके रूट की व्यवस्था देखी। जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि आयोजन से जुडे सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां समझा दी गई हैं। 25 सितंबर को मुकुट पूजन से शुरू होने वाले आयोजन से पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। संयुक्त्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को एएस चेक करके सुरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही एलआइयू भी गोपनीय ढंग से निगरानी करेगी। शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण करके पूरे मार्ग में लटके तार, गड़ढे और अतिक्रमण की समस्या को दूर कर लिया जाएगा। पूरे मैदान पर सीसीटीवी और पीटीजेड कैमरों को लगाया जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। बैठक और निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
0 Response to "पर्याप्त सुरक्षा व व्यवस्था के बीच होगी भव्य रामलीला"
एक टिप्पणी भेजें