
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
*देहरादून*: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई आंगनबाड़ी केंद्रों से महिलाएं और उनके बच्चे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी जन्मदिन हम सब संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज मे कई बच्चे कुपोषण का शिकार हैं ऐसे में उनके विभाग द्वारा एक सितंबर से कुपोषण मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिये पोषण माह के तहत कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी आंगनबाड़ी बहने अपने-अपने केंद्रों में कुपोषित बच्चों को पोषण किट का वितरण करने के साथ ही आम जनमानस को जागरूक करने का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त उत्तराखंड बनाने को लेकर हमारा विभाग लगातार प्रयासरत है, आज हम मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर यह संकल्प ले रहे हैं की आने वाले 2025 जिस वर्ष हम प्रदेश की रजत जयंती मना रहे हो तब तक हम अपने प्रदेश को कुपोषण से मुक्त करें।
0 Response to "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और महिला शसक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें