इंद्रेश अस्पताल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इंद्रेश अस्पताल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


इंद्रेश अस्पताल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

महंत इंद्रेश अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई , बताया जा रहा है लगभग एक महीने से उषा देवी नामक यह महिला महंत इंद्रेश अस्पताल में एक्सीडेंट के दौरान पैर में आई चोट का इलाज करवा रही थी । जिसके बाद इस परेशानी को पूरी तरह से ठीक करने के लिए उषा देवी का ऑपरेशन किया जाना था । लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई , परिजनों को इस मामले में शक तब हुआ जब उन्होंने उषा देवी के पीठ में चीरा देखा जिसके बाद परिजनों द्वारा अस्पताल के गेट के बाहर धरना भी दिया गया । अब परिजनों का आरोप है कि उषा देवी की मौत शरीर के अंग निकाले जाने की वजह से हुई है बता दें महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया गया है ।

वहीं अस्पताल का कहना है कि यदि शरीर के किसी हिस्से में मांस की कमी होती है तो किसी और हिस्से से मांस निकालकर उस जगह लगाया जाता है, और यही उषा देवी के साथ भी किया गया उषा देवी के शरीर से कोई भी अंग नहीं निकाले गए हैं जबकि उनकी पीठ से मांस निकाला गया है और उषा देवी की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है । अब जब महिला के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है तो रिपोर्ट आने के बाद मामला पूरी तरह से साफ हो जाएगा । 

0 Response to "इंद्रेश अस्पताल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article