
दूसरी माँ' में है माँ की ममता पर आधारित दिल छू लेने वाली कहानी
*'दूसरी माँ' में है माँ की ममता पर आधारित दिल छू लेने वाली कहानी,*
नये फैमिली ड्रामा 'दूसरी माँ' को प्रस्तुत करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। इस शो से मां और बेटे की मशहूर ऑन-स्क्रीन जो की वापसी होगी। नेहा जोशी इस शो में यशोदा की भूमिका निभायेंगी और आयुध भानुशाली उनके बेटे कृष्णा के रूप में नजर आयेंगे। वहीं कई और चर्चित सितारे भी प्रमुख किरदारों को अदा करते दिखाई देंगे। इस शो का प्रीमियर 20 सितंबर को रात आठ बजे से होगा।'दूसरी माँ' उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और ससुराल वालों के साथ रह रही एक महिला की कहानी है। उसकी खुशहाल और सूकून से भरी जिंदगी में उस समय एक भूचाल आ जाता है, जब वह और उसका पति अनजाने में अपने (पति के) नाजायज बेटे को गोद ले लेते हैं। इस शो में लीड किरदार यशोदा के सफर, जिसका सामना अपने पति के अतीत से हुआ है और अपने सौतेले बेटे के साथ उसके विवादित व मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है।
0 Response to "दूसरी माँ' में है माँ की ममता पर आधारित दिल छू लेने वाली कहानी"
एक टिप्पणी भेजें