नाले में मिला 34 वर्षीय युवक का शव

नाले में मिला 34 वर्षीय युवक का शव


 नाले में मिला 34 वर्षीय युवक का शव

गोवर्धन थाना इलाके के गोवर्धन सौख वाईपास पंर बने नाले में एक 34 वर्षीय युवक का शव मिला है , म्रतक की शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई है ।

गोवर्धन सौख वाईपास पंर बने नाले में एक 34 वर्षीय युवक का शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गयी , नाले में गिरे पड़े युवक को सुबह वाईपास पंर से गुजरते लोगो ने देखा , जिसकी सूचना स्थानीय लोगो द्वारा इलाका पुलिस को दी गयी , सूचना पर पहुचे क्राइम स्पेक्टर देवेंद्र और कस्बा इंचार्ज हरेन्द्र मलिक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए , जहां नाले में गिरे युवक के शव को निकाल कर म्रतक युवक की तलासी के बाद मिले पैन कार्ड , एफडीएफसी बैंक का ब्लेन्क चेक , के साथ मिले मिंडा कंपनी के आई कार्ड से म्रतक युवक की शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी नवादा मथुरा के रूप में हुई है , म्रतक युवक ने काले रंग के पेंट और टीशर्ट पहने हुए है , युवक के मौत का कारण तो अभी तक नही पता चल पाया है , पुलिस ने म्रतक के शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज , मामले कीं जांच में जुट गई है ।

0 Response to "नाले में मिला 34 वर्षीय युवक का शव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article