
पशुपालन विभाग के सौजन्य से 100 गायों का हुआ वैक्सीनेशन
जीव दया फाउंडेशन और स्टे एनिमल्स लवर्स द्वारा पशुपालन विभाग के सौजन्य से सुरेंद्र नगर पानी की टंकी के पास गायों को हो रहे लंपी रोग से बचाने हेतु डॉ विकास सिंगल की टीम के नेतृत्व में सुबह 6:00 बजे से 100 गायों को वैक्सीनेशन किया गयाअध्यक्ष श्रीमती शर्मिला जी सेजवाल, को फाउंडर श्रीमती कल्पना वार्ष्णेय, प्रबंधक तनिष्क जी, जीव दया फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमती आशा सिसोदिया जी, देवेश जी, रोहन जी एवं स्टे एनिमल्स लवर्स के फाउंडर रोविन एवं उनकी टीम, इं विपिन कुमार जैन, शिवानी जैन एड, आदि का सहयोग रहा।जीव दया फाउंडेशन की फाउंडर श्रीमती आशा सिसोदिया जी ने एवं सभी पदाधिकारी गण और सदस्यों ने पशुपालन विभाग का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया ।श्रीमती प्रतिमा रानी विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी विभागाध्यक्ष ने कहा कि जीवो पर दया करें। जीव दया फाउंडेशन बहुत ही अच्छा कार्य कर रही जीव दया फाउंडेशन से जुड़ने के लिए स्थानीय लोगों से अपील की।
0 Response to "पशुपालन विभाग के सौजन्य से 100 गायों का हुआ वैक्सीनेशन"
एक टिप्पणी भेजें