जिला स्पेशल भिवाड़ी टीम की शातिर बदमाशों के विरुद्ध बड़ी प्रभावी कार्यवाही

जिला स्पेशल भिवाड़ी टीम की शातिर बदमाशों के विरुद्ध बड़ी प्रभावी कार्यवाही


 जिला स्पेशल भिवाड़ी टीम की शातिर बदमाशों के विरुद्ध बड़ी प्रभावी कार्यवाही।

 संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम) अलवर, राजस्थान की खास रिपोर्ट 

 दारा सिंह  उ0नी0 प्रभारी डीएसटी भिवाड़ी /थानाधिकारी कोटकासिम की रही अहम भूमिका।

 भिवाड़ी पुलिस ने वांछित 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर एक अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार।

 कुख्यात बदमाश  महिंद्र उर्फ टाइगर पुलिस थाना बहरोड का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश

 कुख्यात बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर हत्या के मामले में बंद बाल सुधार गृह जयपुर से अपने साथियों के साथ 10 माह पूर्व हो गया था फरार


 बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग सुबह अवैध हथियारों के करीब एक दर्जन मामले हैं दर्ज


 कुख्यात बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर रेंज स्तरीय चयनित टॉप 10 मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची में है शामिल


 राजस्थान एवं हरियाणा में कई स्थानों के संगीन मामलों में चल रहा था फरार


 बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों से जारी है वारंट


:-गठित टीम के सदस्य :-


1. दारा सिंह  उ0नी0 प्रभारी डीएसटी भिवाड़ी /थानाधिकारी कोटकासिम।

2. जसवंत सिंह एएसआई डीएसटी भिवाड़ी।

3. कृष्ण कुमार हैड कानि, 12 डीएसटी भिवाड़ी।

4. सुनील हैड कानि, 220 डीएसटी भिवाड़ी।

5. राकेश हैड कानि, 50 डीएसटी भिवाड़ी।

6. सत्यपाल हैड कानि, 151डीएसटी भिवाड़ी।

7. ओमप्रकाश हैड कानि, 88 डीएसटी भिवाड़ी।

8. सुधीर कानि,255 डीएसटी भिवाड़ी।

9. कृष्ण कुमार कानि,717 साईबर सैल भिवाड़ी।

   :-विशेष भूमिका :-

दारा सिंह  उ0नी0 प्रभारी डीएसटी भिवाड़ी /थानाधिकारी कोटकासिम।


 उमेश चंद्र दत्ता महा निरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व विकास शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी के आदेश अनुसार रेंज स्तर के मोस्ट वांटेड अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाते हुए सुजीत शंकर (आईपीएस) सहायक पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा के पर्यवेक्षण मैं दारा सिंह उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी भिवाड़ी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए रेंज स्तर के मोस्ट वांटेड टॉप 10 सूची में शामिल हुए विभिन्न थानों में न्यायालयों में वांछित  एवं बाल सुधार ग्रह जयपुर से फरार कुख्यात ₹25000 के इनामी बदमाश महेंद्र उर्फ टाइगर को एक अवैध पिस्टल एवं उसके साथियों मंजीत उर्फ साका व तनुज को 1देशी कट्टे एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

0 Response to "जिला स्पेशल भिवाड़ी टीम की शातिर बदमाशों के विरुद्ध बड़ी प्रभावी कार्यवाही"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article