कूटरचित नंबर प्लेट लगे पीकप बोलेरो वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंश किया गया था बरामद

कूटरचित नंबर प्लेट लगे पीकप बोलेरो वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंश किया गया था बरामद


 

*◆नहीं बख्शे जाएंगे गौ तस्कर*

*◆गोवंश बरामदगी के दौरान फरार पशु तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे*

*◆कूटरचित नंबर प्लेट लगे पीकप बोलेरो वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंश किया गया था बरामद* 

 डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में गौ तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13.10.2022 को थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत कवलापुर ओवर ब्रीज के पास से चेकिंग के दौरान कूटरचित नंबर प्लेट लगे पीकप बोलेरो वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंश बरामद किया गया। गोवंश बरामदगी के दौरान पशु तस्कर मौके से फरार हो गया था। उक्त बरामदगी के आधार पर तत्समय ही वाहन चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध मु0अ0सं0-297/2022 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए फरार पशु तस्कर जमशेद खान पुत्र शमीम खान निवासी नुरुद्दीन शहीद फुलवरिया थाना कैंट वाराणसी कमिश्नरेट उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।


 *ब्यूरो चीफ अखिलेश दुबे भदोही*

0 Response to "कूटरचित नंबर प्लेट लगे पीकप बोलेरो वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 06 राशि गोवंश किया गया था बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article