
एचडी पास डॉ. नीलम गुप्ता ने बुधवार को 1 पटना नगर निगम चुनाव में उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी
पटना, 14 सितंबर, 2022 सामरी वैश्य जाति से आने वाली पीएचडी पास डॉ. नीलम गुप्ता ने बुधवार को 1 पटना नगर निगम चुनाव में उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इस मौके पर उनके पति पटना के बीडी कालेज के इतिहास के विभागाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता समेत समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति व समाज की महिलाएं भी मौजूद थे।
राजधानी पटना के बीआईए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपमहापौर पद की प्रत्याशी व सामाजिक सरोकारों से गहरे रूप से जुड़ी रहने वाली डॉ. नीलम गुप्ता ने अपने विजन को भी पत्रकारों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि मैं पटना को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर वार्ड में महिलाओं व पुरूषों के लिए सामुदायिक शौचालय की स्थापना कराऊंगी। राजधानीवासियों पर लगने वाले अनावश्यक टैक्स को हटाने का काम करेंगे। इसके अलावा हर वार्ड में निःशुल्क स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था, वाडों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य करेंगे। वाहों कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, उन्हें शिक्षित बनाने के लिए हर वार्ड में प्राथमिक स्कूल खोलने की पूरी प्लानिंग हमने बना रखी है।
वहीं नौलम गुप्ता के पति अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीलम गुप्ता सामरी वैश्य जाति से आती हैं, जो अतिपिछड़ा वर्ग में है। पटना नगर निगम के उपमहापौर का पद अतिपिछड़ी जाति की महिला के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि डॉ. नीलम गुप्ता का चुनाव अभियान जोर शोर से जारी है। पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डो में जनसंपर्क अभियान चल रहा है और लोगों का झुकाव भी नीलम गुप्ता की ओर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटना के चारों विधानसभा क्षेत्र दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार और पटना साहिब में चुनाव कार्यालय शीघ्र खोले जाएंगे।
0 Response to "एचडी पास डॉ. नीलम गुप्ता ने बुधवार को 1 पटना नगर निगम चुनाव में उपमहापौर पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी"
एक टिप्पणी भेजें